रुडकी, नवम्बर 25 -- चमन लाल महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने उत्कृष्ट संसदीय कौशल एवं वक्तृत्व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा, सचिव अरुण हरित, कोषाध्यक्ष अतुल हरित , प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने बताया कि युवा संसद प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, संसदीय परंपराओं और भारतीय संसद की कार्यप्रणाली की गहन समझ प्रदान करना है। यह कार्यक्रम छात्रों को विवेकपूर्ण संवाद, वाद विवाद, नीति निर्माण प्रक्रिया तथा निर्णय क्षमता विकसित करने का अवसर देता है। युवा संसद प्रतियोगिता के नोडल अध...