देहरादून, नवम्बर 4 -- केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में दो दिवसीय 36वीं आंचलिक युवा संसद प्रतियोगिता में दिल्ली संभाग के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय दिल्ली प्रथम, जम्मू संभाग केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 अखनूर द्वितीय और चंडीगढ़ संभाग का पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कपूरथला छावनी तृतीय स्थान पर रहा। इस दौरान विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी दिखी। दो दिवसीय युवा संसद प्रतियोगिता के अंतिम दिन चंडीगढ़ और दिल्ली संभाग के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय के छात्रों ने उत्तराखंडी लोकगीत 'फूलदेई' की मनमोहक प्रस्तुति से मन मोह लिया। इसके बाद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट कपूरथला के छात्र और केंद्रीय विद्यालय सुबाथू से आए अनुरक्षक ने अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रदेश जैसे राजस्थान, बंगाल इत्यादि के लोक...