गाजीपुर, नवम्बर 6 -- गाजीपुर। जिलास्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 10 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामनाथ केसरवानी ने बताया कि विकसित भारत युवा संसद वर्ष 2026 में पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 नवंबर कर दी गई है। जिले के जो भी युवा (18-25 वर्ष आयु वर्ग) जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं। वह (My Bharat) माई भारत पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण निर्धारित तिथि तक अवश्य करा लें। यह प्रतियोगिता राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय करायी जाएगी। इसमें जिला स्तर पर 10 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन होगा, जो राज्य स्तरीय युवा संसद में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन युवाओं में श्रेष्ठ वक्ता के रूप में वाक्य कौशल और भारत के वर्तमान एवं भविष्य के प्रति जागरूकता पैदा करने वाला होगा।

हिंदी हिन्दुस्...