नैनीताल, नवम्बर 21 -- बेतालघाट, संवाददाता। शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में शुक्रवार को राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद की ओर से युवा संसद 'तरुणसभा' प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने पक्ष और विपक्ष के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर अपनी राय दी। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया में संसद, सत्तापक्ष और विपक्ष की भूमिका को समझने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का संचालन युवा संसद के नोडल अधिकारी डॉ. तरुण कुमार आर्य ने किया। छात्रों ने लोकसभा की कार्यप्रणाली का विस्तृत प्रदर्शन किया। जिसमें शपथ ग्रहण, मंत्री परिषद परिचय के बाद प्रश्नकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, बेर...