अल्मोड़ा, नवम्बर 20 -- सल्ट। डिग्री कॉलेज कुणीधार मानिला में नोडल अधिकारी डॉ रेखा की देखरेख में युवा संसद प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि जिपं सदस्य मनमोहन बंगारी व अध्यक्षता प्राचार्या डॉ शैफाली सक्सेना ने की। संसद में पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे को मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया। यहां डॉ खीला कोरंगा, डॉ जितेंद्र प्रसाद, डॉ संजय कुमार, डॉ गार्गी लोहनी, डॉ भावना अग्रवाल, डॉ पीतांबर दत्त पंत, डॉ उदय शर्मा, डॉ खुशबू आर्या, डॉ नरेश लाल, डॉ कवींद्र भट्ट, डॉ प्रियंका, डॉ महेश कुमार, प्रियंका बेलवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...