शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 14:: युवा संसद के दौरान विद्यार्थियों ने दिखाई संसदीय दक्षता।शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में 15 नवंबर को युवा संसद प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने संसदीय प्रक्रियाओं की समझ और सार्थक तर्क क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे परमपूज्य स्वामी चिन्मयानंद की अध्यक्षता में हुआ, जबकि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे विशिष्ट अतिथि रहीं। दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत उद्बोधन के बाद प्रतियोगिता का विधिवत आरंभ किया गया। मंच पर सचिव प्रो. अवनीश मिश्र, प्राचार्य डॉ. जयशंकर ओझा, मृदुल शुक्ला और रंजना खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक प्रदीप...