रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल की अध्यक्षता में युवा संसद का आयोजन किया गया। स्पीकर द्वारा सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई। सदन के नेता सौरभ भट्ट ने सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी सदन को दी। इस दौरान विपक्ष के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी। इसके बाद 20 मिनट का प्रश्नकाल रखा गया, जिसमें विपक्ष के सदस्यों ने सत्ता पक्ष से कई अहम प्रश्न पूछे। प्राध्यापक डॉ. संजय कुमार टम्टा ने बताया कि पुष्पा ने स्पीकर, हर्षित आर्य ने डिप्टी स्पीकर, फरीन ने महासचिव, सौरभ भट्ट ने सदन के नेता, जनक पाल ने गृहमंत्री, सुखविंदर ने विदेश मंत्री, अरुण प्रताप ने नेता विपक्...