मुंगेर, नवम्बर 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मेरा युवा भारत, मुंगेर एवं एनएसएस, मुंगेर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद- 2026 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एनएसएस कार्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जेआरएस कॉलेज, जमालपुर के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने की। समिति में मेरा युवा भारत, मुंगेर के जिला युवा अधिकारी लखविंदर सिंह ढिल्लों सदस्य सचिव, डॉ. राजेश कुमार सिंह (एनएसएस पीओ) तथा डॉ मुनीन्द्र कुमार सिंह (एनएसएस समन्वयक, मुंगेर विश्वविद्यालय) सदस्य के रूप में शामिल रहे। बैठक में युवा संसद के पंजीकरण की अद्यतन स्थिति, आयोजन तिथि निर्धारण तथा जूरी सदस्य चयन पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा के दौरान तय किया गया कि, पंजीकरण की अंतिम तिथि आगामी 10 नवंबर ...