भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र विकसित युवा संसद का आयोजन करेगा। शुक्रवार को अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभी इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस मौके पर रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि विकसित भारत युवा संवाद भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य देशभर के युवाओं को राष्ट्र निर्माण और नीति निर्माण में सक्रिय भागीदारी देने का अवसर प्रदान करना है। आयोजन समिति के सचिव डॉ. राजेश ने बताया कि नोडल जिला मुंगेर के अंतर्गत जमुई, मुंगेर तथा खगड़िया जिले के 18 वर्ष से 25 वर्ष के सभी युवा (कॉलेज में नामांकित नहीं है, तो भी) इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इस आयोजन में भाग लेने के लिए युवाओं को विकसित भारत से आप क्या समझते ...