सीतामढ़ी, सितम्बर 9 -- शिवहर। जवाहर नवोदय विद्यालय में क्षेत्रीय स्तर का 27वां युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक चेतन आनंद ने दीप जलाकर किया। विधायक अपने संबोधन में छात्रों को लोकतंत्र की महत्ता और युवाओं की इसमें भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, युवा सांसद जैसे कार्यक्रम छात्रों को न केवल नेतृत्व के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी तैयार करते हैं। वक्ताओं ने कहा कि युवा सांसद कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता विकसित करना है। डीडीडी बृजेश कुमार ने भी अपने विचार रखें।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्य सुषमा सिंह ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन रवीश पांडे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक...