नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को युवा संवाद के तहत देश भर के नौजवानों को संबोधित किया। उन्होंने करीब 62 हजार करोड़ की योजनाओं का उपहार युवा आबादी को दिया जिसमें बिहार पर विशेष फोकस रहा। अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी बिहार के सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाते दिखे। पीएम ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार ने लगातार बिहार के शिक्षण संस्थानों को आधुनिक बनाने में जुटी है। आईआईटी पटना में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार का काम शुरू हो गया है। आज बिहार में कई बड़े शिक्षण संस्थानों के आधुनिकीकरण का काम शुरू हुआ। एनआईटी पटना के बिहटा सेंटर को खोल दिया गया है। पटना यूनिवर्सिटी, बीए मंडल यूनिवर्सिटी, जय प्रकाश विद्यालय नालंदा, ओपन यूनिवर्सिटी, इन सभी संस्थाओं में नए एकेडमिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई है। यह भी पढ़ें- तेजस्वी ...