नवादा, दिसम्बर 22 -- हिसुआ, निज संवाददाता। हिसुआ स्थित टीएस कालेज में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित यूथ पार्लियामेंट 2026 का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. पवन कुमार शर्मा ने की। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ संजय कुमार के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु 18 से 25 आयु वर्ग के युवक-युवतियों ने माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराया था। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यूथ पार्लियामेंट के मुख्य अतिथि एनएसएस मगध विश्वविद्यालय के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. पिंटू कुमार थे। इस युवा संसद का मुख्य विषय आपातकाल के पचास साल बाद भारत था, जिस पर छात्र-छात्राओं ने अपना अपना विचार र...