छपरा, अगस्त 25 -- छपरा, एक संवाददाता। उन्नति के बीस साल युवा संवाद कार्यक्रम के तहत युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने युवाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सर्किट हाउस में सोमवार को एक एक-एक कर उपलब्धियां गिनाई। अध्यक्षता युवा जिलाअध्यक्ष संतोष कुमार पटेल ने की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा, खेल और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।वर्ष 2005 में राज्य का शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था,जो बढ़कर 2025-26 में 76,954 करोड़ रुपये हो गया है।वर्तमान में बिहार सरकार अपने बजट का करीब 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कदम युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने और उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलने वाला है।"उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड य...