पूर्णिया, जुलाई 13 -- कसबा, एक संवाददाता। युवा राजद पूर्णिया द्वारा आयोजित होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर रविवार को नवीन नगर स्थित युवा राजद के जिला कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने की। बैठक में आगामी 27 जुलाई को प्रेक्षागृह मे होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव शामिल रहे। उन्होंने कहा कि युवा पूरे बिहार में नीतीश सरकार से त्रस्त है और वह एक मन बना लिए है कि इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना है। इसी सिलसिले में पूरे बिहार में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें ज्यादा से ज्यादा तादाद में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए। बैठक में अंकुर यादव, नील कमल, मिन्नत खान, सय्यद मो...