आरा, दिसम्बर 21 -- आरा, निज प्रतिनिधि डॉ. जया जैन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण ट्रस्ट की ओर से स्व. सनमत कुमार जैन की स्मृति में युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन अभय जैन, धीरेंद्र कुमार जैन, डॉ कमल सिंह व डॉ. जया जैन, प्रोफेसर डॉ दिवाकर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने स्व. सनमत कुमार जैन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. जया जैन ने कहा कि स्व. सनमत कुमार जैन जी ने संगीत को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्व. जैन के प्रयास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से युवा संगीत सम्मेलन का मंच स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से शास्त्रीय संगीत की साधना करने वाले युवाओं को मंच प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. लाल बाबू निराला, युवा शहनाई वादक मो. पंजतन, य...