भागलपुर, जुलाई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले की प्रतिष्ठित संस्था 'युवा संगम के हरफनमौला और सबके चहेते अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता उर्फ 'मुन्ना का बीते रविवार, 13 जुलाई 2025 की देर रात कोलकाता के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लगभग 63 वर्ष के थे। उनके आकस्मिक निधन से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार 14 जुलाई को स्थानीय बरारी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उनके छोटे बेटे सूरज कुमार गुप्ता ने उन्हें मुखाग्नि दी। वरिष्ठ पत्रकार, कवि और लघुकथाकार पारस कुंज ने जानकारी दी कि हाल ही में सीने में दर्द की शिकायत के बाद गहन जांच के लिए उन्हें कोलकाता ले जाया गया था। जांच में उनके हृदय की दो नसें पूरी तरह और एक नस 80 प्रतिशत ब्लॉक पाई गई थी। जिसके बाद उनक...