पाकुड़, नवम्बर 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा पाकुड़ जिला समिति ने अनुशासनहीनता के आरोप में युवा नेता राजू चौबे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष अजिजुल इस्लाम ने जारी पत्र में कहा है कि राजू चौबे प्रखंड पाकुड़िया के युवा संगठन सचिव थे, लगातार पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे। पत्र में उल्लेख किया है कि राजू चौबे की कार्यशैली विवादास्पद रही है और उनकी गतिविधियां पार्टी की विचारधारा व सिद्धांत के विपरीत पाई गईं। कहा गया है कि उनके आचरण से प्रखंड स्तर पर पार्टी की छवि को लगातार नुकसान पहुंच रहा था। इसी आधार पर जिला समिति ने उन्हें पार्टी से पदमुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता तथा संगठन के सभी पदों से छह वर्षों के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लाग...