रांची, जून 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। छोटानागपुर डायसिस यूथ मूवमेंट (डीसीवाईएम) की ओर से लीडरशीप डेवलमेंट प्रोग्राम शुक्रवार को बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार में आयोजित हुआ। शुरुआत स्तुति आराधना के साथ हुई। युसुफ के जीवन पर आधारित बातों को रांची पेरिश प्रिस्ट रेव्ह एस डेविड, एलडीपी के उद्देश्यों के बारे संत पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज तिग्गा, प्रभावशाली अगुवा बनने के विषय में छोटानागपुर डायसिस सचिव रेव्ह जोलजस कुजूर ने विचार रखे। अंतिम सत्र में मेरी प्राथमिकता जीवन में क्या होनी चाहिए, इस विषय में बिशप कॉलेज कोलकाता के रेव्ह डॉ सुनिल एम कालेब ने विस्तार से अपने विचार रखे। मौके पर डीसीवाईएम के सभापति एंथोनी खाखा सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...