बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की असली आधारशिला अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को दी गयी करियर संवारने की जानकारी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। खंदकपर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम हुआ। इसमें युवाओं को अपने करियर संवारने व जीवन में लक्ष्य हासिल करने की जानकारी दी गयी। मुख्य वक्ता शशि भूषण ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की असली आधारशिला है। विद्यार्थियों को नेतृत्व, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर संवेदनशील बनाने की आवश्यकता है। तभी वे अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ सकेंगे। को-चेयरमैन जोसेफ टीटी ने कहा यह समय युवाओं के लिए अपने करियर पर फोकस करने का है। दिशा सही हो, तो सफलता निश्चित है। बस मार्ग में भटकाव नहीं होना चाहिए। आज के समय में जहां इंटरनेट ने ज्ञा...