बदायूं, नवम्बर 24 -- उझानी, संवाददाता। उझानी ब्लॉक सभागार में उझानी नगर मंडल द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत मंडल स्तर पर युवा सम्मेलन में जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने युवाओं को संबोधित किया। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा देश का भविष्य युवाओं के हाथों में है। आज का युवा कौशल, नवाचार और आत्मविश्वास के बल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा दे रहा है। साथ ही उन्होंने कहा मोदी सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजनाओं तथा डिजिटल इंडिया जैसे अनेक ऐतिहासिक कदम उठा चुकी है, जिनका लाभ करोड़ों युवा उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज निवेश, उद्योग, सुरक्षा और रोजगार के नए मॉडल के रूप में उ...