भागलपुर, अगस्त 25 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि युवा शक्ति राष्ट्रीय सेवा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपसी सहयोग से नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री का वितरण किया। संयोजक शहजादा बेग उर्फ बिल्ला भाई व अध्यक्ष वाजिद अंसारी के नेतृत्व में टीम ने प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई। संस्था ने बताया कि इस राहत अभियान में लगभग 550 प्रभावित लोगों को सामग्री वितरित की गई। मौके पर जफर, अशु, युसुफ, कैजान, इजहार, सादाब, अफजल, मोदस्सिर, चुन्नु, सोहेल, नौशाद, अरशद, वसी, रोजा, अनमोल यादव, सान कुमारे, रहान, शाहिद, राजा, गुलाम नबी, विक्की आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...