आजमगढ़, फरवरी 23 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कोविड काल के बाद जहां दुनिया अर्थव्यवस्था को लेकर जूझ रही है, वहीं भारत अपनी नीतियों के चलते तेजी से आगे बढ़ रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट देश को तीसरी महाशक्ति बनाने में अग्रसर होगा। वे शनिवार को भाजपा कार्यालय में केंद्रीय बजट को लेकर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ये बजट युवा शक्ति को अवसर देने वाला बजट है। इस बजट के माध्यम से सरकार ने मातृशक्ति, किसान और व्यापारियों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया है। बजट को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और योजनाओं से परिचित कराएंगे। श्रम मंत्री ने महाकुम्भ पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके जरिए 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है। इससे प्रदेश को 54 हजार कर...