मोतिहारी, सितम्बर 1 -- मोतिहारी,निप्र। पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनने का सपना आप युवाओं के बलबूते पूरा होगा। जिस देश के पास 65 प्रतिशत युवा शक्ति हो उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। उक्त बातें केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मुख्य अतिथि के रूप में रविवार को शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आयोजित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने छात्रों को देश का अमूल्य रत्न बताते हुए कहा कि आपका जीवन सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धियों व परिवार के लिए ही नहीं है, बल्कि भारत माता के लिए भी है। ऐसे में पढाई व रिसर्च पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि आज यह बदलता भारत, विकसित भारत है। अब यहां का इंजीनियर, रिसर्चर बाहर नहीं जाएंगे। मोदी सरकार रिसर्च को बढ़ावा दे रही ...