देहरादून, दिसम्बर 9 -- स्मृति विकास संस्थान की ओर से परेड ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखंड विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन उद्यमिता विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने युवा शक्ति से पहाड़ी उत्पाद का ब्रांड बनाने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि आप गांव में जैविक खेती भी कीजिए। कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ स्वदेशी अभियान में भी आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मैने खुद स्वदेशी महोत्सव में स्टाल्स का निरीक्षण किया, जहां देख कर अच्छा लगा कि लोग यहां आकर बेहद खुश है। वे हर साल यहां स्टाल्स लगाते है। यह प्रदर्शनी 8 से 14 दिसंबर तक चलेगी। इसके दूसरे दिन वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाए गए स्वदेशी और पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। महो...