बरेली, अप्रैल 9 -- बहेड़ी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चार दिवसीय 24 कुंडलीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन हुआ। टोली नायक आचार्य राम तपस्या ने कहा कि राष्ट्र का भविष्य युवा शक्ति के कंधों पर है और युवा शक्ति गायत्री शक्ति को अपनाकर ही अपने जीवन को ऊंचा उठा सकता है। तीसरे दिन शांतिकुंज हरिद्वार से आए वक्ता टीम के टोली नायक आचार्य राम तपस्या ने सदबुद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गायत्री महामंत्र एवं वैदिक मंत्रों से आहुतियां डलवाईं। उन्होंने कहा कि युग साहित्य की रचना कर मानव जीवन की समस्याओं के प्रत्येक पहलू का निस्तारण किया गया है। यज्ञ में करीब 500 लोगों ने प्रतिभाग किया। 10 बहनों ने पुंसवन संस्कार, 30 बालक-बालिकाओं का विद्या आरंभ संस्कार एवं 52 परिवारों ने ग...