अयोध्या, दिसम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजेक्टों की माह नवम्बर की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों संबंधी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला समाज कल्याण अधिकारी को ख़राब रैंकिंग रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए समय पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में डाटा संशोधन कराया जाना है उसके लिए शासन को पत्र भेज कर अगली बैठक से पूर्व सही करना सुनिश्चित करें। बैठक में सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी रही। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...