मधुबनी, अप्रैल 20 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी जैसे कस्बाई शहर में भी खून के सौदा करने वाले दलाल काफी सक्रिय हैं। खून के दलाल युवा और टीनएजर को पैसे का लालच देकर रक्तदान करवा रहा है। नये लड़क इसमें जितने आ रहे हैं, सभी के आयु वर्ग करीब 18 से 25 वर्ष के बीच का है। पैसे लेकर रक्तदान करने वाले कुछ युवाओं से बातचीत हुई तो नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वे लोग छात्र हैं। कुछ ने कहा कि वे पहलीबार रक्तदान कर रहे हैं, तो किसी ने दूसरी बार ही रक्तदान किया है। कई ऐसे भी छात्र हैं जो ग्रामीण इलाके से आकर यहां पर डेरा लेकर पढ़ाई करता हैं, मगर तेजी से ऐसे में लोगों को पैसे का लालच देकर रक्तदान करवाता हैं। शुरुआती दौर में इन युवाओं से दो से तीन हजार रुपये भी देता है। बाद में जब एकबार ऐसे युवा फंस जाता है तो उससे बार-बार रक्तदान करने के लिए दवाब ...