संभल, जुलाई 13 -- शहर के एक मोहल्ला निवासी एक युवा व्यापारी ने गृहक्लेश के चलते शनिवार की रात घर में रखे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मुरादाबाद लेकर दौड़े, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने सुबह आनन फानन में युवा व्यापारी के अंतिम संस्कार कर दिया। शहर के मोहल्ला निवासी एक युवा व्यापारी की बाजार में किराना स्टोर है। युवा व्यापारी ने कोरोना काल में अपना व्यापार शुरू किया था। इसके बाद उसका व्यापार खूब चलने लगा। छह वर्ष पूर्व इस युवा व्यापारी की शादी हुई थी। शादी के बाद से घर में क्लेश रहने लगी। जिसको लेकर युवा व्यापारी परेशान रहने लगा। जिसके चलते उसने शनिवार की रात घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों को जानकारी हुई। इसके बाद परि...