मऊ, जून 16 -- मऊ। युवा व्यापार मंडल और सर्राफा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ की देखरेख में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ माता पोखरा के पास किया गया। इस दौरान सभी व्यापारियों ने संकल्प लिया कि दो माह तक अनवरत प्रत्येक रविवार के दिन अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा बढ़ते प्रदूषण और तापमान को देखते हुए पौधरोपण करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। इस दायित्व का निर्वहन हमें संकल्प के साथ करना होगा। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील किया। इस अवसर पर श्रीराम जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...