फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद। टाउनहाल तिहारे पर खाद्य विभाग के अधिकारी का प्रतीकात्मक पुतला फूंका और नारेबाजी की। युवा उद्योग व्यापार मंडल ने खाद्य विभाग के अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारी सैंपल लेने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे है। रविवार को युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापारी एकत्र हुए और अधिकारी की भ्रष्टाचारी कार्यप्राणी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया। व्यापारियों ने कहा कि अधिकारी और उनकी टीम की मिलीभगत से व्यापारियों की दुकानों से खाद्य सैंपल लिए जाते हैं और इसके बाद दुकानदारों से वसूली की जाती है। इससे व्यापारियों मे रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने कहा कि टीम में एक प्राइवेट कर्मी भी रह...