रांची, सितम्बर 6 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। युवा होटल व्यवसायी गौतम कुमार उर्फ पप्पू को शनिवार को बेड़ो मुक्तिधाम में बड़े बेटे विशाल कुमार ने मुखाग्नि दी। इसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को स्वतः बंद रखा। पप्पू घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। ज्ञात हो कि बेड़ो थाना क्षेत्र के यूको बैंक के सामने सीढ़ी वाले कमरे में शुक्रवार को दिन के तीन बजे गौतम ने फांसी लगा ली थी। इस संबंध में थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बताया कि मृतक के पिता मदन राम ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। व्यवसायी के अंतिम संस्कार में नवदीप महतो, बलराम सिंह, मनोज साहू, अवधेश ठाकुर, ललन सिंह, शाबिर मीर, सौमित्र शर्मा, गंदूर गोप, खिलेश्वर खेरवार, अनिल टोप्पो, अशोक सिंह, प्रमोद सिंह, मुकेश राय, ईश्वर गुप्ता, अनमोल टोप्पो ...