घाटशिला, अक्टूबर 31 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। आगामी 11 नवंबर को घाटशिला में होने वाले उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, लोगों को मतदान के दिन घरों से बूथ तक निकालने व मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए यूसील प्रबंधन की ओर से यूसील कॉलोनी जादूगोड़ा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के स्कूली बच्चों की ओर से पूरे कॉलोनी में घूम- घूम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। हाथ में तख्ती लिए स्कूली बच्चे युवा हैं देश की शान, जागो-उठो और करो मतदान, अंकल- आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ, संबंधित नारे लगाते चले। कार्यक्रम के अंत में घाटशिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय-01 में यूसील कर्मियों अधिकारियों को शांतिपूर्ण व निर्भीक होकर मतदान को लेकर शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकत...