अररिया, अक्टूबर 31 -- जिले में 19. 79 लाख वोटरों में 51 प्रतिशत मतदाता 39 साल के 18-19 आयुवर्ग के हैं 31 हजार 994 तो 20-29 उम्र के हैं चार लाख 56 हजार 761 30-39 आयुवर्ग के बीच है पांच लाख 13 हजार 117 वोटर फुलेन्द्र कुमार मल्लिक अररिया। वरीय संवाददाता युवा वोटरों में दिशा व दशा बदलने की शक्ति होती है। यही कारण है कि अररिया में युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए विस चुनाव मैदान में खड़े दलीय व गैरदलीय प्रत्याशी जुट गये हैं। नये-नये सपने व सब्जबाग दिखाये जा रहे हैं। कोई रोजगार दिलाने का पासा फेंक रहा है तो कोई शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन काम करने का वादा रहा है। सुनहरे भविष्य के सपने दिखाने की वजह बड़ी संख्या में युवा मतदाता का इस बात मतदान में भाग लेना है। जिले में 50.61 यानी 51 प्रतिशत के करीब युवा मतदाता हैं जो परिणाम को किसी भी तरफ मोड़ सकते हैं...