बक्सर, अक्टूबर 27 -- सत्ता संग्राम ------ सरगर्मी आस्था के महापर्व छठ के बीच डुमरांव विधानसभा के प्रत्याशी गांवों की खाक छान रहे हैं 18 से 19 साल के वोटरों की संख्या 6 हजार 259 है पूजा के बाद चुनाव का रंग सभी पर चढ़ना शुरु होगा 01 सौ साल से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 40 है फोटो संख्या 55 कैप्शन - रविवार को डुमरांव में एकत्रित साठ से अधिक के उम्र के वोटर। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में वोटरों की गोलबंदी होने लगी है। यहां सबसे अधिक युवा मतदाता है। इनमें 18 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या अधिक है। ऐसा माना जा रहा है कि जिस ओर युवा वर्ग के वोटरों की गोलबंदी होगी। उसी प्रत्याशी के भाग्य का दरवाजा खुलेगा। आस्था के महापर्व छठ के बीच डुमरांव विधानसभा के प्रत्याशी गांवों की खाक छान रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है क...