हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी। यूओयू के गणित विभाग की शोधार्थी गीता मठपाल को 20वें उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, छात्रों और अन्य हितधारकों को नवीनतम प्रगति, अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा करने के लिए मंच प्राप्त होता है। गीता प्रोफेसर अरविंद भट्ट के मार्गदर्शन में अनुसंधान कर रही हैं। उन्होंने डॉ.कमलेश बिष्ट का मार्गदर्शन के लिए डॉ.मीनाक्षी राणा का पोस्टर निर्माण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...