कुशीनगर, मई 23 -- पकड़ियार बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवा वैज्ञानिक ने दक्षिण कोरिया में आयोजित विश्वस्तरीय जैव रसायन और आणविक जीव विज्ञान सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढ़ाया है। लौकरिया गांव के निवासी डॉ. मनीष कुशवाहा राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। वह दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 20 से 23 मई तक चल रहे 31 वें एफएओबीएमबी सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह सम्मेलन जैव रसायन और आणविक जीव विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और अनुसंधान पर केन्द्रित है। इसमें वायर, इम्यूनोलॉजी, न्यूरो साइंस और ड्रग डिस्कवर जैसे विषय शामिल हैं। डॉ. मनीष प्रतिरक्षा...