देहरादून, अप्रैल 21 -- ग्राफिक एरा में 26 राज्यों के युवा विभिन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान खोजने में जुट गए हैं। ये छात्र-छात्राएं लगातार दो दिन और दो रातों तक प्रोटोटाइप बनाकर अपने अनोखे आइडियाज को आकार देंगे। ग्राफिक एरा ने ग्राफ- ए- थॉन नामक रोचक तकनीकी मुकाबले का आयोजन किया है। इसमें उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों के युवा वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 36 टीमों को विभिन्न वर्गों में समस्याएं दी गई हैं। कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि लगातार कई घंटों तक चलने वाली इस रोचक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के कोडिंग स्किल्स के साथ ही उनकी ऊर्जा, रचनात्मकता व लंबे समय तक ध्यान केन्द्रित रखने की क्षमता की परीक्षा होगी। उद्घाटन सत्र में डीन इं...