हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में संगोष्ठी के अंतिम दिन विभिन्न पर्यावरणविदों ने अपने अनुभव साझा किए। इंडियन एकडमिक ऑफ एन्वायरमेंटल साइंस हरिद्वार के अध्यक्ष प्रो. बीडी जोशी ने कहा कि युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने की दिशा में संस्था निरन्तर अग्रसर है। चिकित्सक डॉ. संजय शाह ने कहा कि संगोष्ठी में सभी विद्वानों के मंथन से जो निष्कर्ष निकलकर आएगा। निश्चित ही वह समाज के लिए मार्गदर्शन करने में सहायक होगा। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. नमिता जोशी ने कहा कि संगोष्ठी से हमारे यहां के शोध छात्रों को विशेष लाभ मिला। संगोष्ठी में 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...