रुद्रपुर, फरवरी 20 -- किच्छा। नेहरू युवा केन्द्र ने गुरुवार को सुंदर बाग में पांच दिवसीय अंतर जिला युवा विनिमय कार्यक्रम कराया। जिसका उद्देश्य युवाओं के बीच विचारों, अनुभवों और संस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। दून से आए 27 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि मेयर विकास शर्मा, विशिष्ठ अतिथि सुनील पाठक और मोहन सिंह ऐरी रहे। युवाओं को सामाजिक समरसता, कौशल विकास, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की भावना को विकसित करने के बारे में बताया। यहां अर्जुन यादव, तनीषा चावला, रश्मि राणा, पूजा वर्मा, प्रतीक सक्सेना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...