देहरादून, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार को डीडी कॉलेज देहरादून में विधि विभाग के विधिक सहायता एवं जागरूकता प्रकोष्ठ की ओर से युवा विधानसभा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पलायन विषय पर छात्रों ने अपने विचार रखे। आयोजन के मुख्यअतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री महावीर सिंह रांगड़, विशिष्ट अतिथि चंदन सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार राठी ने सभी का स्वागत किया। संस्थान के चेयरमैन जितेंद्र यादव ने मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ ज्योत्सना रमोला ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के पहले सत्र में छात्र दीक्षांत गैरोला, कुमारी माही, समर्थ सेन, गणेश आदि छात्रों ने उतराखंड के गठन, चुनौतियो...