गया, जनवरी 22 -- निराला बाल सरस्वती पुस्तकालय, टिकारी का 46वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। वार्ड सदस्य ममता चौरसिया व समाजसेवी अरविंद वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला। युवा वर्ग से पुस्तकालय से जुड़ने की अपील की। पुस्तकालय के अध्यक्ष जेके निराला ने कहा कि आज की कम्प्यूटर आधारित शिक्षा मात्र अक्षर ज्ञान दे सकती है। नैतिक ज्ञान के लिए समाज में पुस्तकालय का स्थान जीवन्त होना आवश्यक है। युवा वर्ग पुस्तकों का अध्ययन कर स्तरीय ज्ञान प्राप्त कर सकता है। इस दौरान मेधा प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुई कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा सपना, खुशी, ज्योति, पूजा व शिवानी को पुरस्कृत किया गया। छात्राएं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुमारी माधुरी, रामजी प्रसाद, छोटू...