रांची, अगस्त 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कमेटी सेवा विभाग की ओर से कांके के होचर में सोमवार को नेताजी एकेडमी में सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। उद्देश्य बच्चों में कौशल विकास की भावना जागृत करना है। समारोह में परिषद के केंद्रीय मंत्री सह सेवा प्रमुख अजय पारिक ने कहा कि युवा वर्ग में कौशल विकास से समाज सबल एवं स्वावलंबी बनेगा। कहा, युवा देश के भविष्य हैं। समाज की बहन-बेटियों को शिक्षा के साथ कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है, जिससे वह अपनी मूलभूत सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं। उन्होंने कहा दैहिक, दैविक और भौतिक जैसे त्रिविध ताप को सहन कर आगे बढ़ने वाला मानव ही सफल होता है। समय एवं जीवन में अनुशासन का पालन करने वाला युवा देश और समाज के विकास का कड़ी बनता है। इससे पूर्व केंद...