साहिबगंज, नवम्बर 23 -- -गायत्री परिवार के युवा चेतना शिविर का समापन,टोली को दी गई विदाई साहिबगंज। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से शहर के रेलवे जनरल इंस्टीच्यूट प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय युवा चेतना शिविर का समापन रविवार को हो गया। अंतिम दिन शांति कुंज हरिद्वार से आये युथ विंग के प्रभारी आशीष कुमार ने उपस्थित युवाओं का आह्वान करते कहा कि तीन दिनों के दौरान शिविर में उन्हें जो शिक्षा,संदेश व सीख मिली है उसे वे देश, समाज के जनजन तक पहुंचाने का काम करेंगे तो निश्चय ही युग बदलेगा और हमारा भारत एक बार फिर विश्व गुरू बन सकेगा। शिविर को प्रभाकर सक्सेना व अरविंद यादव आदि ने भी संबोधित करते युवाओं के देश के नवनिर्माण में सहयोगी बनने का आह्वान किया। इससे पहले शनिवार की देर शाम देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. चिन्मय पांड्या ने शि...