लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ। लखनऊ में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए एक नौ जुलाई को संपन्न हुए पौधरोपण अभियान के बाद युवा वन की स्थापना की जाएगी। सरोजनीनगर में युवा वन की स्थापना करते हुए 2500 पौधे रोपे जाएगे। इस वन की निगरानी युवाओं के जिम्मे होगी। डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि वन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए शक्ति वन के बाद युवा वन तैयार किया जा हा है। पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदकर उसमे गोबर की खाद डाली जा चुकी है। युवा वन की नींव रखने के लिए वन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...