रांची, मई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की आतंरिक शिकायत समिति (आईसीसी) व आईक्यूएसी के सहयोग से कॉलेज सभागार में सोमवार को- समाज में युवाओं को मूल्यवान व महत्वपूर्ण स्तंभ के तौर पर देखना, विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में आईपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा उपस्थित थीं। उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण जीवनयात्रा को साझा करते युवाओं को अनुशासित, लक्ष्य केंद्रित, आत्मविश्वासी व कर्मठ रहकर किसी भी कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि संघर्षपूर्ण जीवन से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने कहा कि बिना संघर्ष किए व्यक्ति का सफल होना बेमानी है और सरोजिनी लकड़ा इसका जीवंत उदहारण हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के उप-प्राचार्य डॉ अजय अरुण मिंज, आईसीसी संयोजक ...