मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत सरकार के निर्देशानुसार नशामुक्त भारत अभियान के पांचवें वर्षगांठ अवसर पर मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय परिसर में एनएसएस इकाई द्वारा जन-जागरूकता तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशा उन्मूलन को लेकर जागरूकता फैलाना और समाज को नशामुक्त बनाने को लेकर सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. संजय कुमार उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ. महेश्वर मिश्रा, कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज मंडल, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अंशु राय तथा डॉ. संजय मांझी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक मु...