मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। चौरगांव पंचायत अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर गांव में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। युवा राजद नेता शानू सत्यार्थी ने स्वयं मौजूद रहकर लगभग 1000 बाढ़ग्रस्त परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, बाढ़ जैसी आपदा में एक-दूसरे की मदद करना मानवीय कर्तव्य है और ऐसे समय में सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। वितरण में चावल, दाल, आलू, नमक, तेल सहित दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। ग्रामीणों ने इस सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि, इस मदद से उन्हें कुछ राहत मिली है। शानू सत्यार्थी ने आश्वासन दिया कि, जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद जारी रहेगी और प्रशासन से भी राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की। इस पुनीत कार्य में श्री सत्यार्थी के साथ बिनोद यादव, ऋषभ कुमार, वि...