शामली, जुलाई 23 -- उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवा रचनाकारों के लिए कहानी, कविता व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतिभागी अपनी रचनाएं तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप, ए-4 साइज पर केवल एक ओर टंकित कर भेजें। अपर सूचना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कहानी व निबंध की अधिकतम सीमा 2500 शब्द है। कविता की सीमा 500 शब्द रखी गई है। निबंध का विषय "भारतीय संस्कृति और कुम्भ" होगा। रचनाएं सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित होनी चाहिए। रचनाओं पर नाम व पता न लिखें। अलग पृष्ठ पर शीर्षक, प्रतिभागी का नाम, पता, फोन नंबर व हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करें। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार उसी विधा में प्रविष्टि नहीं भेज सकते। प्रविष्टियाँ 1 सितम्बर 2025 तक निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्था...