मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के युवा रक्तदाता ग्रुप के संस्थापक गोपी मेहता को झारखंड के धनबाद में सम्मानित किया गया। धनबाद के गोविंदपुर में रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से रविवार को आयोजित समारोह में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधायक राज सिन्हा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। यह सम्मान बिहार में स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन की अलख जगाने के लिया मिला है। समारोह में गोपी मेहता के साथ-साथ देश के 18 राज्यों, नेपाल व भूटान के कुल सौ सामाजिक योद्धाओं को सम्मानित किया गया। अतुल कुमार ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिये रोटी बैंक यूथ क्लब, धनबाद के संस्थापक रवि शेखर तथा भूली ब्लड डोनर ग्रुप के संस्थापक रवि भूषण सिंह के प्रति आभार प्रकट किया। गोपी मेहता को सम्मानित किये जाने पर विवेक कुमार, रौशन कश्यप, सोनू ...