पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला भवन में चल रहे 12 दिवसीय युवा रंग कार्यशाला के चौथे दिन सभी प्रतिभागियों को नाट्य प्रशिक्षण में इंप्रोवाइजेशन, मिरर,दृश्य ,कथानक, पात्र को जीने की तरीका को बताया गया। नाटक के प्रतिभागी मानसी कुमारी, भौमिक, कोमल, अदिति, मिताली कुमारी, अश्वनी कुमार ने बताया की मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है। अभिनय से जुड़ कर कुछ सीखने का मौका मिला और अपने को निखारने का अवसर प्राप्त हुआ। नाटक कार्यशाला में कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया बिहार के रंगकर्मी मयंक रौनी जो मुंबई में फिल्म में काम कर रहे हैं वो कार्यशाला में मुंबई से आकर प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी को अभिनय के टिप्स को बताया। कार्यशाला में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार किशोर कुमार गुलू दा ने सभी प्रतिभागी को पेंटिंग के अलग अलग रंगों पर विस्त...